मधुबन : गुजरात की तर्ज पर नेपाल से निकलने वाली नदियों के तटबंध कंक्रीट व वोल्डर युक्त बनाये जाने पर बिहार को बाढ़ की भीषण त्रासदी से बचा जा सकता है. शिवहर सांसद रमा देवी ने मधुबन भाजपा पार्टी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए गुरुवार को उक्त बातें कही.
Advertisement
गुजरात की तर्ज पर कंक्रीट का बने बांध
मधुबन : गुजरात की तर्ज पर नेपाल से निकलने वाली नदियों के तटबंध कंक्रीट व वोल्डर युक्त बनाये जाने पर बिहार को बाढ़ की भीषण त्रासदी से बचा जा सकता है. शिवहर सांसद रमा देवी ने मधुबन भाजपा पार्टी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए गुरुवार को उक्त बातें कही. सांसद […]
सांसद ने कहा कि वे इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल कर ज्ञापन सौंपा है. प्रधानमंत्री ने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है. सांसद ने कहा कि कंक्रीट के बांध का टूटने व क्षतिग्रस्त होने की संभावना खत्म हो जायेगी. सांसद ने कहा कि बाढ़ की विभीषिका झेल रहे किसानों व अन्य पीड़ित परिवारों को केंद्र व राज्य सरकार मदद पहुंचाने के लिए तैयार है. सांसद ने मधुबन विस के 30 पंचायतों के सभी शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडल पदाधिकारी, जिला कार्य समिति सदस्यों को 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रत्येक बूथ पर मनाने का आह्वान किया.
मौके रणवीर सिंह, विस प्रभारी धर्मेंद्र किशोर मिश्रा, सिकरहना संगठन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, जंगबहादुर कुशवाहा, अशोक केसरी, रवींद्र तिवारी, लालबाबू पासवान, चुन्नू सिंह, आकाश गुप्ता, रामएकवाल कुशवाहा, शंभु सिंह, जगदीश गुप्ता, मनोज जायसवाल, नरेंद्र कुमार यादव, गिरधारी लाल शर्मा, योगेंद्र प्रसाद, मो. कासीम, सीमा जायसवाल, विशु साह, मो. बहारूद्दीन, अर्जुन सिंह, उमाकांत तिवारी, नगिया देवी, संतोष पांडेय, चुन्नू साह, विनोद सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement