11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर परिषद में घुसा बाढ़ का पानी, आवागमन प्रभावित

सरिसवा, तिलावे, बंगरी, मरलहिया, गाद, धुतहा के जलस्तर में बढ़ोतरी रक्सौल : शहर के पास से गुजरने वाली सरिसवा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण बाढ़ का पानी नगर परिषद‍् क्षेत्र में घुस गया है. नगर परिषद‍् क्षेत्र के वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 5, भकुआ ब्रह्मस्थान, गांधी नगर के इलाके में बाढ़ […]

सरिसवा, तिलावे, बंगरी, मरलहिया, गाद, धुतहा के जलस्तर में बढ़ोतरी

रक्सौल : शहर के पास से गुजरने वाली सरिसवा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण बाढ़ का पानी नगर परिषद‍् क्षेत्र में घुस गया है. नगर परिषद‍् क्षेत्र के वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 5, भकुआ ब्रह्मस्थान, गांधी नगर के इलाके में बाढ़ का पानी का सड़क के ऊपर से बह रहा है. मोहल्ला वासी रवि अग्रवाल, मिथलेश कुमार शर्मा, राजू कुमार, राजेश्वर प्रसाद आदि ने बताया कि शुक्रवार की शाम को ही नदी का पानी सुंदरपुर व डंकन रोड में आ गया था. वहीं पानी भारतीय दूतावास परिसदन में भी प्रवेश कर गया है.
बाढ़ के पानी से सुंदरपुर स्थित कुष्ठ आश्रम में भी पानी प्रवेश कर गया है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इधर, शहर के साथ-साथ तिलावे नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से प्रखंड क्षेत्र के पीपरीया, गदइया टोला, ढठवा टोला, जानकी टोला, बहुअरवा, पुरंदरा, आनंदीगंज के गांव तक नदी का पानी चला गया है. हालांकि शुक्रवार से सामचार लिखे जाने तक नदी का जलस्तर एक सा बना हुआ है, इसमें कोई इजाफा नहीं हो रहा है.
लोगों का मानना है कि यदि नेपाल के पहाड़ी इलाकों में बारिश होती है तो नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं सरेह में पानी लग जाने से किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पानी में डूब गयी है. एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि प्रशासन बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुये है. प्रत्येक सूचना पर क्विक एक्शन लिया जा रहा है. यहां बता दे कि नेपाल के पहाड़ी इलाको में बारिश के कारण नेपाल से आने वाली सरिसवा, तिलावे, बंगरी, मरलहिया, गाद व धुतहा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है.
आदापुर. नेपाल की पहाड़ी नदियों में बढ़े जलस्तर के कारण ऊफनायी पसाह नदी से निकलने वाली पानी बाढ़ का रूप लेती नजर आ रही है. इस कारण क्षेत्र के जमुनभार, औरैया, मुर्तिया, श्यामपुर व कोरैया सहित दर्जनों गांवों के अगल-बगल जहां जल-जमाव बढ़ गया है. वही शनिवार को उक्त गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के ऊपर करीब दो से ढाई फुट पानी का बहाव होने के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है. वहीं श्यामपुर पूर्वी रेलवे ढाला से बाजार की ओर जाने वाली सड़कों पर करीब तीन फुट पानी का बहाव हो रहा है. इधर दर्जनों गांवों के फसलों को भी नुकसान होते दिखाई दे रहा है. शनिवार की रात बारिश हुई, तो संभावना जतायी जा रही है कि मुर्तिया व कोरैया एससएबी कैंप का भी सड़क संपर्क भंग हो सकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel