11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानसेवकों से स्पष्टीकरण

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी विभागीय कार्रवाई अपर समाहर्ता की बैठक से बिना सूचना के थे अनुपस्थित मोतिहारी : अपर समाहर्ता अरशद अली ने आधा दर्जन अंचलों के प्रधानसेवकों से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया और कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने केसरिया,मोतिहारी, रामगढ़वा, अरेराज व तेतरिया अंचलों […]

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी विभागीय कार्रवाई

अपर समाहर्ता की बैठक से बिना सूचना के थे अनुपस्थित
मोतिहारी : अपर समाहर्ता अरशद अली ने आधा दर्जन अंचलों के प्रधानसेवकों से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया और कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने केसरिया,मोतिहारी, रामगढ़वा, अरेराज व तेतरिया अंचलों के प्रधान सहायकों पर उक्त कार्रवाई की और एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा.
इन प्रधान सहायकों पर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने व स्थानीय डाॅ राधाकृष्णन भवन के सभागार में बुलायी गयी बैठक में बगैर सूचना के नहीं आने सहित कई गंभीर आरोप हैं. बैठक में नहीं पहुंचने के कारण उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा नहीं हो सकी.बैठक में अपर समाहर्ता ने प्रधान सेवकों द्वारा संधारित किये जाने वाले कैश बुक व राजस्व से संबंधित समीक्षा की और कई अहम निर्देश दिये.कहा कि अंचल के प्रधान सेवकों की बड़ी जिम्मेवारी है और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत है.बताया कि प्रत्येक माह की दो तारिख को अब प्रधान सहायकों की बैठक होगी और उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा होगी.लापरवाही किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी और शिकायतें मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel