मोतिहारी : मिथिला एक्सप्रेस के एक यात्री को नशा खिला बदमाशों ने बुधवार को लूट लिया. सूचना पर नशा की हालत में रेल यात्री को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर मिथिला से उतारा गया. जहां रेल पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी पुष्टि करते रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने बताया कि नशाखुरानी का शिकार युवक सूरज कुमार है. वह गोपालगंज का रहने वाला है. बेहोशी की स्थिति में सूरज को अप मिथिला एक्सप्रेस से उतारा गया.
जिसका चिकित्सीय उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया कि सूरज के होश में आने के बाद घटना से संबंधित खुलासा होने की उम्मीद है. यहां बताते चले कि रेल खंड पर नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता बढ़ गयी है. खासकर बरौनी एवं मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नशाखुरानी गिरोह ज्यादा ही सक्रिय है. जो रेल खंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के रेलयात्री को अपना शिकार बना रहे हैं.