14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी से 12 बजे ही चले जाते हैं चिकित्सक

रक्सौल : मेन रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था जैसे-तैसे चल रही है. अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं की बात कौन करें, अस्पताल में ओपीडी भी ठीक से नहीं चल पाती है. जिससे दूरदराज के गांव से इलाज के लिए रक्सौल आनेवाले लोगों को परेशान होकर वापस लौटना पड़ा. लगातार पीएचसी ओपीडी के अनियमित […]

रक्सौल : मेन रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था जैसे-तैसे चल रही है. अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं की बात कौन करें, अस्पताल में ओपीडी भी ठीक से नहीं चल पाती है.

जिससे दूरदराज के गांव से इलाज के लिए रक्सौल आनेवाले लोगों को परेशान होकर वापस लौटना पड़ा. लगातार पीएचसी ओपीडी के अनियमित संचालन की मिल रही शिकायतों के बाद प्रभात खबर की टीम बुधवार को जब रक्सौल पीएचसी में पहुंची. समय दोपहर के 12 बजे, इस दौरान ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ राजीव रंजन अपने घर जा चुके थे.
अस्पताल के ओपीडी रूम में डॉक्टर की कुर्सी पर गार्ड बैठे हुये थे तो एक अन्य व्यक्ति आराम फरमा रहा था. जब कर्मियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहब डेरा चले गये हैं, जबकि इस दौरान अस्पताल के पंजीयन काउंटर पर करीब
चार-पांच महिलाएं अपना इलाज कराने के लिए डॉक्टर का इंतजार कर रही थी. नाम नहीं छापे जाने की शर्त पर एक कर्मी ने बताया कि डॉक्टर साहब चले जाते है, इसके बाद कोई केस आता है तो फोन करके उनलोगों को बुलाया जाता है. अपना क्लनिक चलाने के कारण वे लोग दोनो जगह एडजस्ट करके समय देते है. इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचसी प्रभारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि मैं अभी छूट‍्टी पर हूं. डॉ सेराज अहमद चार्ज में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें