मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में चोरों ने संतोष कुमार के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित 11 लाख की संपत्ति गायब कर दी. संतोष सपरिवार घर में ताला बंद कर त्रिपुरा गये थे. इस दौरान चोर छत के रास्ते घर में घुस कर सभी कमरे सहित अलमारी का ताला तोड़ 10 लाख का आभूषण, 50 हजार नकद सहित अन्य सामान ले गये. गृहस्वामी सोमवार को लौटे, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. उन्होंने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी.
पुलिस ने मामले की छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जांच का जिम्मा दारोगा संजीव कुमार को सौंपा गया है. गृहस्वामी ने पुलिस को बताया है कि त्रिपुरा से वापस लौटने पर देखा कि मेन गेट में ताला लगा हुआ था. ताला खोल घर के अंदर गये, तो सभी कमरा सहित अलमारी का ताला टूटा था. सामान कमरे में बिखरा था. वहीं लॉकर में रखे आभूषण व कैश सहित एटीएम, शैक्षणिक कागजात गायब थे. शहर में सबसे अधिक श्रीकृष्ण नगर में चोरी की घटनाएं हो रही हैं.