विश्व योग दिवस . एमएस कॉलेज मैदान में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने शिविर का किया उद्घाटन, कहा
Advertisement
पुरखों की खोज को आज दुनिया ने स्वीकारा
विश्व योग दिवस . एमएस कॉलेज मैदान में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने शिविर का किया उद्घाटन, कहा मोतिहारी : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि आज योग जन-जन और घर-घर का हिस्सा बन रहा है. इसमें पूरे मानव समाज को एक साथ लाने की क्षमता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
मोतिहारी : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि आज योग जन-जन और घर-घर का हिस्सा बन रहा है. इसमें पूरे मानव समाज को एक साथ लाने की क्षमता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिला कर देश का सिर ऊंचा किया है. यह ज्ञान, कर्म और भक्ति का बेहद सुंदर संगम है.
वे एमएस कॉलेज के मैदान में विश्व योग दिवस पर पतंजलि योग समिति की ओर से आयोजित योग शिविर को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि योग हमारी पुरखों की खोज है. इसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 190 देशों में मनाया जा रहा है. कुछ ऐसे भी देश हैं,
जो भारतीय संस्कृति से परिचित नहीं हैं. बावजूद, इसके योगा से जुड़ाव है. कहा कि योगा मन और बुद्धि को भी जोड़ने का काम करता है. पतंजलि योग समिति के युवा जिला प्रभारी नयनार वासन ने योग शिविर में भाग लेने पहुंचे लोगों को योगाभ्यास कराने के साथ-साथ कहा कि हर किसी के जीवन में योग का महत्व है. जीवन शैली सुधारने व कई समस्याओं व बीमारियों से बचने में योग कारगर है. गंभीर से गंभीर बीमारियों में भी योग के काफी अच्छे परिणाम रहे हैं.
कुछ ऐसे लोग हैं, जो जिंदगी से निराश हो चुके थे. योग ने उन्हें नया जीवन दिया.
करो योग, रहो निरोग : एमएस कॉलेज में लगी योग की पाठशाला में सैकड़ों की संख्या में लोग योगाभ्यास करने पहुंचे. उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी ने प्राणायाम, कपालभाती, भरित्रका, अनुलोम-विलोम के साथ अन्य योग साधना की. इस बीच प्रशिक्षक ने सभी आयु वर्ग के लोगों को अलग-अलग योग साधना के साथ-साथ कौन सा अभ्यास किस रोग में सहायक हो सकता है.
यह भी बताया. इसके बाद जागिंग, शीर्ष आसन, वृक्षासन, पर्वत आसन आदि का अभ्यास कराया. योगाभ्यास करने वाले लोगों में मंत्री के अलावा विधायक प्रमोद कुमार, नप के पूर्व सभापति प्रकाश अस्थाना, राजा ठाकुर, डॉ लालबाबू प्रसाद गुप्ता, एमएस कॉलेज के प्राचार्य हरिनारायण ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
पहाड़पुर. विश्व योग दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय समेत थाना परिसर, प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालयों में योग दिवस मनाया गया. थाना परिसर में थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, राजकीय मध्य विद्यालय मनकररिया में छात्र-छात्राओं को इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पहुंचे छात्र पियुष कुमार ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को योग के जरिये शारीरिक सभी रोगों से छुटकारा होने का आह्वान किया. मौके पर देवेंद्र प्रताप सिंह, उप प्रमुख रविकांत सिंह, अहमद अली, अनवर अली, जितेंद्र कुमार झा, राकेश कुमार, अशोक कुमार पांडेय, रवींद्रनाथ सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
कोटवा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय कोटवा में योग शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय लोगों के साथ गुरुकुल शिक्षण संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने योग में शामिल होकर स्वस्थ जीवन के रहस्यों को सीखा. योग गुरु चंदन कुमार एवं महावीर कुमार ने लोगों को योग के आसान तरीके बताये, जिससे शरीर में होने वाली बीमारियों को दूर किया जा सकता है. मौके पर राजेश्वर यादव, जटाशंकर सिंह, राजदेव यादव, अमित कुमार विनोद कुमार, राम विनय सिंह, पप्पु कुमार सोनी सहित सैकड़ों लोग व छात्र-छत्राएं मौजूद थी.
संग्रामपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रखंड स्थित दमड़ी असर्फी उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में योग शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक प्रशांत कुमार व अनुपम कुमार के द्वारा उपस्थित लोगों को योग कराया गया, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र, शिक्षक, सहित ग्रामीणों ने भाग लिया.
पहाड़पुर. विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रखंड के सटहा स्थित सरस्वती शिशु विधा मंदिर में योगा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राजीव कुमार शुक्ला व संचालन विधा मंदिर के आचार्य विरेन्द्र प्रसाद ने किया. प्रशिक्षक के रूप में सटहा रामजानकी मठ के मठाधीश बाबा योगाधीश श्री सुशील जी महाराज के द्वारा उपस्थित सभी को योग कराया गया. योगाभ्यास से पहले बाबा ने बताया कि योग करने से रोग दूर हो जाता है. आयुर्वेद से आयु लंबी की जाती है. इसलिए योग करना हमारे जीवन में काफी लाभदायी है. मौके पर प्राचार्य दयाशंकर दूबे, अवधकिशोर, छठू प्रसाद, जगदीश प्रसाद, प्रिया श्रीवास्तव, पल्लवी सिंह, पप्पू गिरि, राजन कुमार श्रीवास्तव, रजनीश कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
मधुबन. भारत सर्वशक्तिमान मोर्चा के तत्वाधान में तेतरिया हाइस्कूल के परिसर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग प्रशिक्षक ज्ञान प्रकाश आर्य द्वारा कराया गया. मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष विक्रम कुशवाहा, श्रीनारायण यादव, छवेला सिंह, ऋषिकेश निराला, विजय कुमार, धनंजय कुमार, संजय कुमार, गौतम कुमार पासवान, हरिशंकर राम समेत स्कूली बच्चे शामिल हुए.
उधर, भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उच्च विद्यालय मधुबन में योग किया. योग में मंडल अध्यक्ष जंगबहादुर कुशवाहा,चुन्नू सिंह, योगेंद्र प्रसाद, दीनानाथ तिवारी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, मनोज जायसवाल, रामविनय सिंह, राम निहोरा सिंह आदि कई लोग मौजूद थे.
योग के सहारे हर बीमारी
का इलाज है संभव
जिले में विभिन्न जगहों पर लगाया गया शिविर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement