गांव के लोगों को स्वच्छता के लिए किया गया जागरूक
रक्सौल : स्वच्छता एक कला है. जो जिंदगी जीने का तरीका सिखाता है. जिस परिवार में स्वच्छ वातावरण रहता है उस परिवार से बीमारी कोसों दूर अलग रहती है. उक्त बातें शहर के हजारीमल उच्च विद्यालय में हो रहे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छता योजना की शुभारंभ करते हुए जिला समन्वयक कुमार मंगलम ने कहीं.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, जिला समन्वयक कुमार मंगलम, हरदीया पंचायत के मुखिया शंभू प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान सभी पंचायतों से आये पांच-पांच की संख्या में महिला व पुरुष को स्वच्छता की जानकारी दी गयी. जिसमें खुले में शौच से होने वाली बीमारी के बारे में विस्तार से बताया गया एवं सभी लोगों को गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने की नसीहत दी गयी.
प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के 13 पंचायत भेलाही, पुरंदरा, लौकरीया, परसौना तपसी, पलनवा जगधर, लक्ष्मीपुर लछुमनवा, जोकियारी, सिसवा, हरनाही, पंटोका, हरदीया, नोनियाडिह, धनगढ़वा कौड़िहार से आये सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था. मौके पर जीविका के बीपीएम राकेश कुमार, डीपीआरओ आलोक कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड नाजिर राजेंद्र रजक सहित अन्य मौजूद थे.
