15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaitra Navratri 2023: पटना के महावीर मन्दिर में कलश स्थापन, रामचरितमानस का नवाह पाठ प्रारम्भ

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन पटना के महावीर मन्दिर में रामचरितमानस का नवाह पाठ प्रारम्भ हुआ. इसके साथ ही महावीर मन्दिर में रामनवमी महोत्सव की शुरुआत बुधवार को कलश स्थापन से हो गयी. इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल ने नववर्ष की शुभकामना दी.

पटना. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन पटना के महावीर मन्दिर में रामचरितमानस का नवाह पाठ प्रारम्भ हुआ. इसके साथ ही महावीर मन्दिर में रामनवमी महोत्सव की शुरुआत बुधवार को कलश स्थापन से हो गयी. इस अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल ने नववर्ष की शुभकामना दी. चैत्र नवरात्रि के मौके पर बुधवार की सुबह मन्दिर के वयोवृद्ध पुरोहित पंडित जटेश झा ने जनकपुर की परम्परा की 11 सदस्यीय वाचन-मंडली को विधिपूर्वक रामचरितमानस के नवाह पाठ का संकल्प कराया.

रामचंद्र शेषाद्री यजमान की भूमिका में थे

इस अवसर पर महावीर मन्दिर के नैवेद्यम प्रभारी रामचंद्र शेषाद्री यजमान की भूमिका में थे. महावीर मन्दिर की पत्रिका धर्मायण के संपादक पंडित भवनाथ झा और महावीर मन्दिर के अधीक्षक सुन्दर राजन की देखरेख में अनुष्ठान संपन्न हुआ. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के प्रारंभ पर भक्तों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि कलश स्थापन के साथ ही महावीर मन्दिर में रामनवमी महोत्सव की शुरुआत हो गयी. 30 मार्च को रामनवमी के दिन हवन के साथ अनुष्ठान पूरा होगा.

दर्शन कराने के लिए किये गये तमाम इंतजाम

इस दौरान महावीर मन्दिर में प्रतिदिन रामचरितमानस का नवाह पाठ प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा. स्थानीय श्रद्धालु भी इसमें सम्मिलित हो सकते हैं. रामनवमी के एक दिन पूर्व से भक्तों की उमड़नेवाली अनुशासित भीड़ को मन्दिर में सुविधा पूर्वक दर्शन कराने के लिए तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं. पुलिस-प्रशासन और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर तैयारियां की जा रही हैं. इस बार महावीर मन्दिर में रामलला का जन्मोत्सव यानी रामनवमी का भव्य आयोजन होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel