15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैती छठ को लेकर गंगा घाट तैयारी पूरी, इन घाटों पर होगा खास इंतजाम, मेयर ने किया निरीक्षण

पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने रविवार को गंगा के चैती छठ घाटों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था देखी. पटना सिटी के भद्र घाट से उन्होंने निरीक्षण की शुरूआत की और जगह-जगह लोगों और व्रतियों से बात कर इंतजाम की जानकारी ली.

पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने रविवार को गंगा के चैती छठ घाटों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था देखी. पटना सिटी के भद्र घाट से उन्होंने निरीक्षण की शुरूआत की और जगह-जगह लोगों और व्रतियों से बात कर इंतजाम की जानकारी ली. उसके बाद महावीर घाट, सीढ़ी घाट, दुली घाट, मितल घाट, आदर्श घाट और महाराज घाट का निरीक्षण किया और व्रतियों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए सीढ़ी घाट के आसपास से बेसहारा पशुओं को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही घाटों पर बनें चेंजिंग रूम का निरीक्षण भी किया.

कंगन घाट के फिसलन को हटाने का दिया निर्देश

कंगन घाट पर फिसलन को देख मेयर ने कार्यपालक अभियंता और सिटी मैनेजर को शाम तक किसी भी स्थिति में फिसलन की समस्या दूर करने का निर्देश दिया. दमराही घाट के रास्ते को और बेहतर करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने गड़ेरिया घाट सहित कई अन्य घाटों का निरीक्षण भी किया.

Also Read: चैती छठ पूजा को लेकर पटना में तैयारी पूरी, बनाये गये 14 पार्किंग स्थल, गांधी मैदान में भी लगेंगी गाड़ी
लॉ कालेज घाट पर पानी से काई को हटाने को कहा

उसके बाद मेयर लाॅ कालेज घाट पहुंची. इस घाट पर पानी में लगे काई को देख कर उन्होंने नाव पर सवार हो उसे हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पानी में थोड़ा भी काई नहीं रहना चाहिए.

गंगा पथ से महेंद्रू घाट को नहीं जोड़े जाने पर ठेकेदार को किया तलब

महेंद्रू घाट पर गंगा पथ से घाट को नहीं जोड़े जाने पर मेयर ने ठेकेदार और अभियंताओं को तलब किया. महेंद्रू और कलेक्ट्रेट घाट में गंगा तट के बगल में बने वाहन पार्किंग की उन्होंने तारीफ की और महेंद्रू घाट पर पैदल आने वाले व्रतियों से कलेक्ट्रेट घाट होते हुए गंगा तट पर जाने की अपील की. उन्होंने व्रतियों को आश्वस्त किया कि गंगा तट के छठ घाटों पर निगम अधिकारी, कर्मचारी और वार्ड पार्षद सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. निरीक्षण के दौरान नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष कुमार सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, मुन्ना जायसवाल, कावेरी सिंह, विनोद कुमार के साथ वार्ड पार्षद कैलाश यादव, सतीश गुप्ता, वार्ड तीन की पार्षद प्रभा देवी, वार्ड 59 की पार्षद नीलम देवी आदि शामिल थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel