8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिमा विसर्जन के दौरान देर रात युवक की नहर में डुबने से हुई मौत

डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एकौनी गांव के समीप शुक्रवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान मां काली मंदिर के पास नाहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी.

डुमरांव. डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एकौनी गांव के समीप शुक्रवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान मां काली मंदिर के पास नाहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना देर रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान रूपेश तिवारी, उम्र 22 वर्ष, पिता, नर्वदेश्वर तिवारी, ग्राम रजडीहा, थाना डुमरांव के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम ग्राम रजडीहा से कुछ युवकों ने मां दुर्गा के विसर्जन करने के लिए बगल के गांव एकौन स्थित काली माता मंदिर के पास नाहर के किनारे पहुंचे. हालांकि वहा पहुंचते-पहुंचते रात के करीब 9 बज चुका था. चार, पांच युवक साथ में और थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाहर में प्रतिमा विसर्जन के बाद सभी लोग बाहर निकल गये. इसके बाद रूपेश ने यह कहते हुए दोबारा नाहर में ढुक गया कि कि प्रतिमा पानी में अच्छे से डूबा नहीं है हम डूबा कर आ रहे हैं. प्रतिमा डूबाने के लिए वो अकेले ही नाहर में पुनः फिर से उतर गया और प्रतिमा को पानी में डूबाने लगा. इसी दौरान प्रतिमा डूबाने के बजाय वो खुद डूबने लगा. रूपेश को डूबते देख वहां पर मौजूद साथियों ने हल्ला किया. लोग जुटते तब तक रूपेश गहरे पानी में डूब चुका था. अंधेरे की वजह से कुछ दिखायी नहीं दे रहा था. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डुमरांव थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों के मदद से देर रात कड़ी मशक्कत के बाद 10. 35 में नाहर से युवक का शव बरामद किया गया. इसके बाद लोगों ने शंका जताया कि युवक अभी जिंदा है. तत्काल पुलिस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों की टीम जांच करने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. डुमरांव थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान रजडीहा के एक युवक की डूबकर मौत हो गयी है. जिसे देर रात अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक के गांव में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. पूरे गांव में सन्नाटा छा गया परिवारवालों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel