9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: नया भोजपुर में सर्पदंश से युवक की मौत, घर पर पसरा सन्नाटा

‎नया भोजपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाला निषाद टोले में रविवार की देर रात एक भयानक हादसा हो गया, जब एक 30 वर्षीय युवक की करैत सांप के डसने से मौत हो गयी.

डुमरांव

. ‎नया भोजपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाला निषाद टोले में रविवार की देर रात एक भयानक हादसा हो गया, जब एक 30 वर्षीय युवक की करैत सांप के डसने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान निषाद टोला स्थित अजब चौधरी के पुत्र सुनील कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो परिवार के पालन पोषण लिए कानपुर शहर स्थित जेके सीमेंट फैक्टरी में मजदूरी करता था. मिली जानकारी के अनुसार रात में युवक अपने घर में सो रहा था, इसी दौरान अचानक उसे किसी जीव के काटने का एहसास हुआ. जब नींद खुली तो उसने अपने कंधे के पास सांप को चिपका हुआ पाया. उसे तुरंत यह एहसास हो गया कि सांप ने उसे डस लिया है. सांप को देख युवक घबराहट में शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद परिजनों ने युवक को तत्काल प्रतापसागर अस्पताल ले गए. अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सकों ने एंटी वेनम इंजेक्शन भी युवक को लगाया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ, बल्कि बिगड़ती चली गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. ‎वही, ‎घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. मृतक अपने पीछे पांच छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिसमें दो पुत्र भी हैं. इस घटना के बाद बच्चों और परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटनास्थल पर गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की अहले सुबह स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह तथा नया भोजपुर थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक ने शोक संतप्त परिवार को संतावना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. वही, थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel