डुमरांव
. पटना बक्सर फोरलेन एनएच 922 पर मंगलवार की दोपहर में प्रताप सागर के पास एक मैजिक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वही मैजिक वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार चिल्हारी निवासी जगमोहन सिंह, पिता छोटन सिंह उम्र 45 वर्ष जो झारखंड राज्य के धनबाद शहर में रहते थे. वर्तमान में वो अपने गांव चिल्हारी आये थे. वो अपने निजी कार्य से मंगलवार की दोपहर अपने गांव चिल्हारी से बाइक द्वारा डुमरांव के तरफ जा रहे थे. इसी बीच प्रताप सागर चट्टी के पास एक मैजिक वाहन से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. सूत्रों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सहित जगमोहन कुछ दूर पर जा गिरे. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नया भोजपुर थाना को दी. वही ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ लिया लेकिन वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और घायल युवक को प्रताप सागर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दी. वही मैजिक वाहन को पुलिस के द्वारा थाने में लायी गयी. उक्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर से पुलिस चालक को पता लगाने में जुट गई है. नया भोजपुर थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में प्रताप सागर चट्टी के पास एक युवक की मौत हो गई है. चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से चालक को पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पता लगाकर चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में सन्नाटा पसर गया. घर परिवार के लोगों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है