नावानगर
. प्रखंड के वैना पंचायत में महिला रोजगार योजना के तहत महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जीविका कर्मी और जीविका दीदियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा विभिन्न विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना तथा महिलाओं का अपेक्षाएं एवं आकांक्षाओं को लेते हुए आगामी कार्ययोजना तैयार करना है. साथ ही योजनाओं द्वारा लाभान्वित, लाभार्थियों का अनुभव साझा करना ताकि योजनाओं से वंचित परिवारों को लाभान्वित किया जा सके.कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक पप्पू प्रसाद के द्वारा उपस्थित जीविका दीदियों को मुख्य मंत्री रोजगार योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. साथ ही बताया कि आगामी 26 सितंबर को इस योजना के तहत 75 लाख दीदियों को इस योजना का प्रथम किस्त माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा उनके खाता में हस्तांतरण किया जाएगा.कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता द्वारा किया गया. मंच संचालन क्षेत्रीय समन्वय धनंजय भारती के द्वारा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

