कृष्णाब्रह्म
. स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटका दीया गांव में महिला के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आया है. आरोप है कि कुछ लोग घर में जबरन घुस आए और विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की. इस दौरान महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना 21 अगस्त की बतायी जा रही है. पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि वह घर पर अकेली थी, तभी अचानक दो लोग घर में घुस आए. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी. शोर मचाने के बाद भीड़ जुटने से हमलावर भाग निकले. घायल महिला को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार हुआ. इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर छोटका दिया गांव निवासी दीना ठाकुर, पिंटू ठाकुर और एक अन्य महिला को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

