10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट में 10 बोतल शराब लेकर घुस रही थी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा…

बक्सर: बिहार के बक्सर कोर्ट में सुबह लगभग नौ बज रहा था, जब न्यायालय के मुख्य द्वार को सुरक्षा प्रभारी प्रकाश चंद फुलारा ने खोलने के साथ एक-एक कर लोगों को अंदर जाने देना शुरू किया था.

बक्सर: बिहार के बक्सर कोर्ट में सुबह लगभग नौ बज रहा था, जब न्यायालय के मुख्य द्वार को सुरक्षा प्रभारी प्रकाश चंद फुलारा ने खोलने के साथ एक-एक कर लोगों को अंदर जाने देना शुरू किया था. अमूमन सुबह-सुबह न्यायालय में घुसने के लिए लोगों की भीड़ नहीं दिखाई देती है, इसी बीच एक महिला शाल ओढ़ाकर न्यायालय में आम आदमियों के साथ घुस रही थी, जहां मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को कुछ संदेह हुआ, इसके बाद महिला को किनारे कर तलाशी ली गयी. मगर पुलिस का होश उस समय उड़ गया, जब तलाशी में उसके पास 200 एमएल की कुल 10 शराब की बोतल पायी गयी.

बोतलों को प्लास्टिक में लपेट दोनों हाथों के बीच महिला अपने सीने में इस ढंग से छिपा रखी थी कि किसी को भी शक न हो सके. आनन-फानन में नगर थाने को सूचना दी गई, जहां महिला को सुरक्षा कर्मियों ने फौरन अपनी गिरफ्त में ले लिया. इस संबंध में न्यायालय के सुरक्षा प्रभारी प्रकाश चंद्र फुलारा ने बताया कि महिला के पास 200 एमएल शराब की 10 बोतल बरामद की गयी हैं. हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह नहीं बताया है कि उक्त आपूर्ति को कहां खपाने जा रही थी. लेकिन न्यायालय के अंदर शराब को लेकर घुसने के प्रयास को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस से बचने के लिए वह न्यायालय के मुख्य द्वार से पिछली द्वार के बीच के रास्ते को सुरक्षित मार्ग बनाकर पीछे के रास्ते से सोहनी पट्टी में इकट्ठा कर रही थी. जिसे आगामी होली के मौके पर सप्लाइ की जाती. उक्त महिला ने सुरक्षा प्रभारी को अपना नाम पुष्पा बानो पति मौला रजक तथा सोहनीपट्टी अपना पता बताया है.

5600 मामले सुनवाई में है लंबित

बक्सर कोर्ट में शराबबंदी के बाद हो रही अंधाधुंध गिरफ्तारी व ताबड़तोड़ दर्ज होने वाले मुकदमों के चलते न्यायालय पर अतिरिक्त भार बढ़ता जा रहा है. हालांकि मामलों की सुनवाई भी तेजी से की जा रही है, लेकिन कई तरह की प्रक्रिया एवं जांच के कारण विलंब होना स्वाभाविक है. औसतन प्रत्येक माह में 25 से 30 मामलों का निष्पादन किया जा रहा है जो कि अपने आपमें एक रिकॉर्ड है. वहीं दूसरी तरफ प्रत्येक माह दर्ज होनेवाली शराब संबंधित मामले एक बड़े रिकॉर्ड को जन्म दे रहे हैं. बताते चलें कि प्रत्येक माह न्यायालय में एक्साइज संबंधित लगभग 125 से नये मामले लिस्ट में शामिल हो जाते हैं, ऐसे में शराब संबंधित मामलों का निष्पादन आगामी कितने वर्षों में हो सकेगा आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है. एक जानकारी के अनुसार पूरे बिहार में दो लाख से ज्यादा शराब के मामले दर्ज किये गये हैं. जिनका निष्पादन करने में 50 वर्षों से अधिक के समय का अंदाजा लगाया गया है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel