बक्सर
. नगर परिषद में आज से सफाई कर्मी नये आकर्षक ड्रेस कोड के साथ काम करेंगे. इसके साथ ही बॉयोमेट्रिक विधि से सफाई मित्राें की हाजिरी भी बनाया जाएगा. जिसके आधार पर इस बार एजेंसी द्धारा सफाई मित्रों को बैंक खाता में दिया जाएगा. इसको लेकर नगर परिषद की सफाई एजेंसी मॉर्यन कार्स के कर्मियों ने सभी सफाई मित्रों को निर्धारित ड्रेस, ट्रैक सूट, टी-शर्ट, कैप, जूता, ग्लव्स एवं महिलाओं के लिए साड़ी वितरित किया गया. इसके साथ ही 1 मार्च आज से बिना ड्रेस कोड में आने वाले कर्मियों का हाजिरी भी नहीं बनाई जाएगी. वहीं नगर परिषद बक्सर द्वारा सफाई मित्रों के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत उन्हें आईडी कार्ड, 5 लाख का बीमा कवर एवं आवश्यक वस्त्र प्रदान किए गए. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई मित्रों को ट्रैक सूट, टी-शर्ट, कैप, ग्लव्स,जूता एवं महिलाओं के लिए साड़ी वितरित नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं चेयरमैन के द्धारा सभाकक्ष में की गई. इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि यह पहल सफाई मित्रों की कार्य सुविधा एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए की गयी है. आईडी कार्ड से उनकी पहचान सुनिश्चित होगी, जबकि बीमा सुरक्षा से वे किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित रहेंगे. साथ ही, ट्रैक सूट, टी-शर्ट, कैप,जूता,मास्क ग्लव्स जैसे परिधान उनके कार्य को अधिक सहज बनाएंगे. महिलाओं के लिए साड़ी का वितरण उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

