35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: युवक की हत्या के मामले में पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बासुदेवा थाना के अमीरपुर गांव स्थित लखन डेरा गांव में युवक का हुए हत्या मामले में पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

नावानगर

. बासुदेवा थाना के अमीरपुर गांव स्थित लखन डेरा गांव में युवक का हुए हत्या मामले में पुलिस ने अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उक्त प्राथमिकी मृतक संतोष महतो की पत्नी सबिता देवी ने दर्ज कराया है. अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज होने के चलते पुलिस अनुसंधान में वैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल कर रही है. पुलिस हत्या के वजहों को पता लगाने में जुटी है कि आखिर हत्या का कारण क्या है. बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि मृतक के पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस पेप्सी प्लांट में जाकर अधिकारियों से पूछताछ किया ताकि कुछ सुराग मिल सके.

सनद रहे कि रविवार को सुबह शौच करने गये युवक को अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूत्रों का कहना है कि युवक नावानगर पेप्सी प्लांट में अधिकारियों के साथ मिलकर बिचौलियां का काम करता था. हो सकता है कि किसी को प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया हो और उसी पैसे को लेकर दो लोगों के बीच बांटने के मामला में उसकी हत्या कर दी गयी है. इस एंगल से भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.रवि उज्जवल ने संतोष कुशवाहा की हत्या पर जताया दुख : डुमरांव. सोमवार को डुमरांव विधानसभा जदयू के पूर्व प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने एक बयान जारी कर कहा कि नावानगर, वासुदेवा ओपी अंतर्गत ग्राम अमीरपुर निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र संतोष कुशवाहा की रात में अपराधियों द्वारा हत्या कर फेंक दिया गया था. उन्होंने कहा कि इधर बक्सर जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार गोलीकांड हो रहा है .मानों जैसे मौत का तांडव हो रहा है, जिससे स्थिति दिन प्रतिदिन इस तरह की घटनाओं से भयानक होती जा रही है. कही न कही जिला पुलिस प्रशासन अपराध रोकने में नाकामयाब हो रहा है, अपराधियों में कानून का खौफ होना जरूरी है उन्होंने कहा कि मैं जिला के पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूं की अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel