बक्सर
. नगर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में पानी की परेशानी से सुरक्षा में तैनात गार्ड काफी परेशान है. जिसके कारण उन्हें अपनी जरूरतों को पिछले तीन माह से समीप में स्थित बुनियादी विद्यालय का हैंडपंप ही सहारा बना हुआ है. जिसके कारण नगर भवन में तैनात गार्डों को पानी पीने से लेकर जरूरतों को पूरा करने के लिए विद्यालय का दौड़ लगाना पड़ता है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करीब तीन माह से करना पड़ता है. इसके साथ ही परिसर में स्थित पार्क में लगाये गये पौधा भी तल्ख मौसम के साथ अब सुखने लगे है. जिसके कारण पार्क की हरियाली भी धूमिल होने लगी है. ज्ञात हो कि डीएम के निर्देश के आलोक में नगर भवन में सात की संख्या में गार्डों को तैनात किया गया है. जहां हैंडपंप पूरी तरह से डेड हो गया है. वहीं नगर भवन में लगने वाला समरसिबल पंप भी पिछले तीन माह से खराब है. जिसके कारण तैनात गार्डों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि नगर भवन में प्रशासनिक स्तर पर सभी कार्यक्रम भी नगर भवन में ही आयोजित किये जाते है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. नगर भवन में रहते हैं सात की संख्या में गार्डनगर भवन में दो नगर भवन के सुरक्षा गार्ड के साथ ही पांच खनन विभाग के गार्ड रहते है. जिनके लिए मूलभूत सुविधा के तहत आवास के लिए एक कमरा के अलावा कोई व्यवस्था नहीं दिया गया है. जिसके कारण गार्ड को पीने एवं अन्य जरूरी कार्यों के लिए पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. उन्हें अपनी दिनचर्या के साथ ही खाना बनाने, पीने, स्नान एवं अन्य सभी कार्याें के लिए उन्हें बुनियादी विद्यालय परिसर का दौड़ लगाना पड़ता है. उन्हें अपनी दिनचर्या के साथ ही खाना बनाने, पीने, स्नान एवं अन्य सभी कार्याें के लिए उन्हें बुनियादी विद्यालय परिसर का दौड़ लगाना पड़ता है.जिससे उन्हें परेशानी होती है. सुबह में तो पानी ले लिया जाता है लेकिन विद्यालय के संचालन के प्रारंभ होने पर समस्या होती है.
तीन माह से खराब है समरसिबल नगर भवन परिसर में पानी के लिए लगा समरसिबल पिछले तीन माह से खराब है. इसकी जानकारी देते हुए गार्डों ने बताया कि परिसर में लगा हैंडपंप स्थायी रूप से खराब हो गया है. जिसके कारण उन्हें बुनियादी विद्यालय में संचालित हैंडपंप ही पानी के लिए सहारा है. पिछले तीन माह से पानी से संबंधित हर काम के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

