केसठ. प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित खरपूरा गांव में शिव मंदिर का चौथा स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस अवसर पर तीन दिवसीय रूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसको लेकर बुधवार को भव्य कलश जलयात्रा निकाला जायेगा. कलश जलयात्रा गाजे बाजे के साथ शिव मंदिर से निकलेगा. जो मां काली स्थान तक पहुंचेगा. वहां से यात्रा बक्सर रामरेखा घाट के लिए रवाना होगी. जिसमें सिर्फ कलश लिए हुए श्रद्धालु भक्त भाग लेंगे. वहां विधिवत रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा जायेगा. उसके बाद पुनः यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी. जहां विधि विधान के साथ मंडप में कलश रखा जायेगा. वही 26 जून को रुद्राभिषेक तथा 27 जून को पूर्णाहुति व भंडारा कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम में अयोध्या की सुश्री किशोरी प्रज्ञा पांडेय कथा करेगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम बिहारी पांडेय, गुड्डू पांडेय, कन्हैया जी, अवनीश कुमार , आदित्य कुमार समेत ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

