11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बहादुरपुर का मुख्य नाला जाम, मेन सड़क पर बह रहा पानी

प्रखंड अंतर्गत पवनी पंचायत के बहादुरपुर में मुख्य नाला जाम होने के चलते नाली का पानी सड़क पर बह रहा है.

चौसा.

प्रखंड अंतर्गत पवनी पंचायत के बहादुरपुर में मुख्य नाला जाम होने के चलते नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. नाले में गंदा जल जमाव से उत्पन्न दुर्गंध से लोगों का आसपास रहना व वहां से गुजरना दूभर हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त नाले का पानी निकासी की व्यवस्था समुचित नहीं होने से नाली पूरी तरह जाम हो पानी सड़क पर फैल रहा है. नाली का गंदा पानी जमा रहने से उससे आसपास दुर्गंध फैल रही है. जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. सड़ांध से लोगों को संक्रमित बीमारी भी फैलने का भय सताने लगा है. जबकि प्रतिदिन इस सड़क से स्थानीय पुलिस-प्रशासन सहित प्रतिनिधि गुजरते हैं, फिर भी इस समस्या के प्रति सभी अपनी आंख बंद किए हुए हैं. यह समस्या लम्बे समय से बनी हुई है. कालीचरण यादव, रामजी प्रसाद, बंगाली नाई, कृष्ण प्रसाद, पिन्टु सिंह, जयराम यादव, हरेराम प्रसाद, अजय प्रसाद आदि लोगों का कहना है कि विधायक और जनप्रतिनिधियों से सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. ऐसे में यहां के लोगों ने जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया. जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देते रहे लेकिन उक्त समस्या का निदान नही हो पाया. लोगों का कहना है कि नाले की सफाई और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो जाता तो उन्हें गंदे नाली के पानी और बदबू से निजात मिल जाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel