26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: परसिया गांव में लगी आग में चार घर जले, लाखों रुपये की क्षति, गैस सिलिंडर में ब्लास्ट होने से टूट गयी दीवार

प्रखंड के कैथहरकला पंचायत अंतर्गत परसिया गांव में बुधवार की रात अचानक चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया.

राजपुर

. प्रखंड के कैथहरकला पंचायत अंतर्गत परसिया गांव में बुधवार की रात अचानक चिंगारी से झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया.जिसमें पांच परिवार का घर जलकर राख हो गया.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घर के अंदर मवेशी एवं परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे.तभी अचानक कहीं से निकली चिंगारी ने घर में आग पकड़ लिया.उसी समय गांव में हो रहे फगुआ के कार्यक्रम से लौटे एक युवक ने आग की तेज लौ को देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसकी आवाज सुनकर सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. सभी ने मिलकर घर में बांधे गए सभी पशुओं को बाहर निकाला एवं सो रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक इस बस्ती के परमेश्वर राम के घर में गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गया. संयोग ही कहा जाएगा की जिस समय सिलेंडर ब्लास्ट किया उस समय कुछ ही दूर पर लोग थे. जिसमें कुछ लोगों को हल्की चोटे भी आयी. इसके विस्फोट से घर की दीवार भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में संजय राम, अमित राम, परमेश्वर राम, रणजीत राम, अनुराग राम का घर जलकर राख हो गया. घर के अंदर रखा गया कीमती कपड़ा, बर्तन व नकद 85000 रुपए जल गया. पीड़ित व्यक्तियों ने बताया कि बाहर रहकर मजदूरी करके होली के दिन होली में वापस घर लौटे थे. जिन रुपयों से घर बनाने एवं बटाई पर खेती करने के लिए पैसे को रखा गया था. इस भीषण आग में सब कुछ जल गया. घटनास्थल पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह ने स्थिति का जायजा लेते हुए इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दी. साथ ही सहायता राशि की मांग करते हुए अंचल कार्यालय से आपदा मद से इन्हें त्रिपाल भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें