बक्सर
. पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 4.9 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार ठग झारखंड के देवघर जिला के देवीपुर थाना के सिरसिया गांव निवासी मनोज दास और सुभाष दाव बताये जाते हैं. पुलिस ने बताया कि युसुफ अंसारी ने पिछले दिनों सूचना दिया कि पीएम किसान योजना के नाम पर एक व्हाटसप ग्रुप में जानकारी मांगी गयी. तत्पश्चात उस पर बताए गए लिंक पर जैसे ही क्लिक किया गया तो पांच लाख 48 हजार 887 रुपये का फ्राड कर लिया गया है. जिसे गंभीरता से लेते हए एक टीम गठित कर आरोपी बनाए गए दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा गया. दोनों फ्राड देवघर से गिरफ्तार किए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

