20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुवार को डुमरांव से तीन, तो ब्रह्मपुर विधानसभा से दो ने कराया नामांकन

विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया में अब तेजी आ गयी है. प्रत्याशी कोई दलीय तो कोई निर्दलीय अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन प्रक्रिया में जुट गये हैं.

डुमराव. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया में अब तेजी आ गयी है. प्रत्याशी कोई दलीय तो कोई निर्दलीय अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन प्रक्रिया में जुट गये हैं. सभी पार्टी के समर्थकों ने अपने प्रत्याशी के जीत के दावा ठोक रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया. इसमें तीन डुमरांव से तो दो ब्रह्मपुर विधान सभा से अपना नामांकन दर्ज कराया. डुमरांव विधानसभा से निर्दलीय, प्रत्याशी रवि शंकर राय, पिता ललन राय, निर्दलीय प्रत्याशी भीम कमकर, पिता बबन कमकर, भागीदारी पार्टी से रविशंकर प्रसाद, पिता हरि दयाल प्रसाद. वहीं ब्रह्मपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष भूषण ओझा, पिता इंदु भूषण ओझा, बसपा से महावीर यादव, पिता हरिशंकर प्रसाद यादव ने गुरुवार को पर्चा दाखिला किया. गुरुवार की शाम तक डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 32 अभ्यर्थियों ने एनआर रसीद काटकर नामांकन शुल्क जमा किया इनमें डुमरांव से 19 तथा ब्रह्मपुर से तेरह उम्मीदवार शामिल है. एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से जिन अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा किया है, उसमें रवि शंकर प्रसाद, पिता हरिदयाल प्रसाद, अंजली कुमारी, पति डॉक्टर विनीश कुमार, अजीत कुमार सिंह, पिता अनिल सिंह, शिवांग विजय सिंह, पिता स्वर्गीय चंद्र विजय सिंह, प्रमिला देवी, पति रामप्रवेश सिंह, भीम कमकर, पिता बबन कमकर, मंतोष कुमार गोड़, पिता स्वर्गीय तारकेश्वर गोंड, प्रदीप कुमार शरण, पिता स्वर्गीय रविंद्र नाथ शरण, रवि शंकर राय, पिता ललन जी राय, दिनेश सिंह, पिता रविंद्र नाथ सिंह, रवि प्रकाश सिंन्हा, पिता जगदीश प्रसाद सिन्हा, ददन यादव, पिता स्वर्गीय लालचंद यादव, करतार सिंह यादव, पिता ददन यादव, सुशील कुमार शर्मा, पिता श्री राम शर्मा, राहुल कुमार सिंह, पिता स्वर्गीय सत्येंद्र कुमार सिंह, हेमलता, पति अक्षय कुमार, रमाकांत सिंह, पिता स्वर्गीय पुनि सिंह, सुनील कुमार दुबे, पिता श्री हरगोविंद दुबे, रवि उज्जवल, पिता स्वर्गीय रामजी सिंह

वहीं ब्रह्मपुर विधानसभा में अर्जुनपुर गांव के अनिल कुमार राय उर्फ भैया जी, पिता स्वर्गीय केदारनाथ राय, नीतीश कुमार, पिता महेंद्र यादव, प्रदीप कुमार राय वैष्णवी रेसीडेंसी मां काली मंदिर मार्ग बाइपास रोड बक्सर, शंभू नाथ यादव, पिता हरदेव यादव, शिव शंकर दास, पिता रामनाथ दास, मनीष भूषण ओझा पीता इंदू भूषण ओझा, ग्राम बड़का सिंहनपुरा, विक्रमा गोंड, पिता भुअर गोंड, महावीर यादव, पिता हरिशंकर प्रसाद यादव, हुलास पांडे, पिता स्वर्गीय कामेश्वर पांडे, रीना चौधरी, पति शिवाजी कुमार चौधरी, सत्य प्रकाश तिवारी पिता देवधारी तिवारी, सुनील कुमार राय, पिता श्री जगनारायण राय, अरुण कुमार, पिता शंभू नाथ सिंह, साकिन चक्की लाहना भोला डेरा शामिल है. नामांकन शुल्क जमा करने के बाद प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासन के तरफ से नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है. प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को यानी अंतिम दिन को ज्यादा संख्या में भीड़ होने की उम्मीद है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel