राजपुर. प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में चलाए गए राजस्व महाअभियान के तहत मंगराव पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया. वहीं सभी पंचायतों में छुटे हुए रैयतों के लिए अंचल कार्यालय पर विशेष शिविर लगाया गया. अंचल शिविर में पहुंचे कनेहरी गांव निवासी प्रियरंजन राय ने बताया की जमाबंदी सुधार के लिए आए हैं. लेकिन सर्वर स्लो होने से लगभग तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा. रौनी गांव निवासी विकास सिंह, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पिथनी गांव निवासी रविंद्र लाल ने बताया कि सही तरीके से सर्वर काम नहीं करने से परेशानी उठाना पड़ा. इसके लिए शाम तक लोग खड़े रहे.
जिसमें सबसे अधिक आवेदन जमाबंदी में सुधार के लिए आये हैं. शिविर में जमीन से जुड़े चार तरह के आवेदन लिए जा रहे हैं. इसमें उत्तराधिकार नामांतरण, जमाबंदी ऑनलाइन करने, जमाबंदी में सुधार एवं बंटवारा नामांतरण शामिल हैं. राजस्व महा अभियान में भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों को हर हाल में सुधार किया जायेगा. विशेष राजस्व महा अभियान की शुरूआत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से भू अभिलेख (रिकार्ड) की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए की गयी है. इस अभियान का खास मकसद रैयतों के घर व पंचायत तक पहुंच कर उनके भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों में सुधार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

