21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जिले के सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित व प्रधान शिक्षकों का एक सितंबर से बैच बनाकर होगा प्रशिक्षण

बिहार के सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित एवं प्रधान शिक्षकों के 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को लेकर निर्देश जारी किया गया है.

बक्सर. बिहार के सरकारी विद्यालयों में पदस्थापित एवं प्रधान शिक्षकों के 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को लेकर निर्देश जारी किया गया है. जारी निर्देश के अनुसार 1 सितंबर 2025 से लगातायर प्रत्येक सप्ताह प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय विभाग से लिया गया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में पूर्व से पदस्थापित एवं वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में चयनित, नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों की कुल संख्या 42 हजार 620 है. इन प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों की जिलों में अवस्थित प्रशिक्षण संस्थानों में एक सितंबर 2025 से लगातार प्रत्येक सप्ताह प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया है. प्रशिक्षण संस्थानों में आवश्यक तैयारी 1 सितम्बर से पूर्व कर लेने को ले राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार ने निर्देश दिया है. इसको लेकर एससीईआरटी के उप निदेशक संजय कुमार को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित कराने को लेकर नामित किया गया है. वहीं पत्र में कहा गया है कि इस पत्र के साथ संलग्न सूची के अनुसार आप अपने जिलों में बैच बना कर आपसी सहमति एवं समन्वय से ससमय प्रशिक्षण की तैयारी करेंगे. इसके साथ ही कहा गया है कि प्रशिक्षण संस्थान में बैच की संख्या के अनुसार मास्टर ट्रेनर भी तैयार कराऐंगे. मास्टर ट्रेनर वैसे प्रधानाध्यापकों को बनाया जाय जिनका विद्यालय आकर्षक हो, जिन्हें विद्यालय प्रबंधन का कौशल हो एवं अन्य विद्यालय प्रधान को प्रेरित करने की क्षमता व दक्षता रखते हो. इसको लेकर 30 अगस्त तक तैयारी की सूचि विभाग को उपलब्द्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel