12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचायत विकास सूचकांक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के कल्याण भवन के सभागार में आयोजित किया गया.

बक्सर. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पंचायत विकास सूचकांक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के कल्याण भवन के सभागार में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के नोडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने बताया कि सदर प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एक दिवसीय प्रशिक्षण सह पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे योजनाओं को कैसे क्रियान्वयन करना हैं इसके बारे में जानकारी दिया गया. प्रधानमंत्री व पंचायती राज्य विभाग के द्वारा कार्यक्रम रखा गया था कि प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय पदाधिकारी को प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. लाइव प्रसारण के प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायतों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने हेतु योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी तंत्र को मजबूत करना है. पंचायत विकास सूचकांक की अवधारणा, इसके मापदंड और इसके आधार पर पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके साथ ही पंचायती राज मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन आदि के क्रियान्वयन की प्रगति पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि पंचायत विकास सूचकांक के जरिए पंचायतों को रैंकिंग दी जायेगी, जिससे पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा. वहीं पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया. ग्रामीण भारत के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड संख्याकि पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड उधान पदाधिकारी शिवकुमार, जनसेवक अनिल कुमार, पंचायत सेवक चंद्रमा कुमार, सुमित कुमार, कुंदन कुमार, नंदकिशोर, विकास मित्र विनोद भारती चंद्रहास राम शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel