बक्सर
. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए मतदान प्रक्रिया को सहज एवं सफल बनाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया.डीएम के द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम हैण्डस-ऑन ट्रेनिंग, मॉक पोल, ईएसएमएस, विभिन्न प्रपत्रों की प्रविष्टि, मतदान पदाधिकारियों के कर्तव्यों एवं दायित्वों सहित निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

