बक्सर. जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय में कुष्ठ खोजी अभियान का प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया. प्रशिक्षण में आशा एवं वालंटियरों ने भाग लिया. प्रशिक्षण शनिवार को सदर पीएचसी के सभागार में दिया गया. इस क्रम में पूरे प्रखंड में घर-घर खोजी अभियान के तहत प्रत्येक एक हजार की आबादी पर एक टीम बनाई गई है. जिसमें एक आशा एवं दूसरा पुरुष वालंटियर कार्य करेंगे. पूरे प्रखंड में 166 टीम बनायी गयी है. प्रत्येक दिन मिले संदेहास्पद मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय में भेजना है. जिसकी पुष्टि होने के बाद दवा की शुरुआत की जायेगी. प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सदर पीएचसी डॉ विंध्याचल सिंह ने बताया कि प्रत्येक 20 टीम पर एक सुपरवाइजर लगाया गया है, जो टीम का मॉनीटरिंग करेगी. वहीं पैरामेडिकल वर्कर नागेश दत्त पाण्डेय ने बताया कि वैसे ग्रेड 2 मरीज जो कुष्ठ रोग से विकलांग है को भी दवा खिलाकर उनका प्रमाण पत्र बनवाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹1500 रुपये दिलवाने का कार्य किया जायेगा. इसके साथ ही प्रशिक्षण में कुष्ट रोगियों के पहचान एवं उनके इलाज के बारे में जागरूक करने के प्रति जानकारी दी गयी. जिससे किसी भी घर में कुष्ट जैसी बीमारी के लक्षण वाले लोगों की जांच छुट न सके. प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार सिंह, चंदन कुमार, नागेश दत्त पाण्डेय, दीपक कुमार राम, उदय प्रसाद, दिनेश कुमार ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

