बक्सर कोर्ट. बक्सर व्यवहार न्यायालय के प्रैक्टिशनर अधिवक्ता बसंत कुमार ने अपने जान माल की सुरक्षा को खतरा बताते हुए नगर थाना में सनहा दर्ज कराया है, उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि विगत 1 सितंबर को न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या 957/2025 को राष्ट्रहित में राहुल गांधी वगैरह के खिलाफ दाखिल किया है. परिवाद दाखिल करने के बाद रास्ते में चलते समय अनजान लोगों द्वारा मुकदमा दाखिल करने को लेकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. श्री कुमार ने 28 अगस्त 2025 को दरभंगा की एक सभा में प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक शब्दों को लेकर परिवाद पत्र को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार के न्यायालय में भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (1)(2)62, 356, 351 एवं 353 के तहत दाखिल करते हुए न्यायालय से फरियाद किया था कि अपमानजनक शब्दों के कारण प्रधानमंत्री के सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है एवं छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. उक्त मामले में विपक्षियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

