बक्सर
डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में आइसीडीएस की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की गयी. समीक्षा बैठक के दौरान सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चेहरा पहचान प्रणाली के माध्यम से टीएचआर का शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंगनबाडी केंद्रों का किये गये निरीक्षण की समीक्षा के क्रम में डीएम द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गहनता के साथ शत प्रतिशत निरीक्षण करेंगे. जिन स्थानों के लिए भूमि प्राप्त हो जाती है, वैसे स्थानों पर यथाशीघ्र भवन निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही साथ 57 निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों का स्थल निरीक्षण करते हुए उप विकास आयुक्त बक्सर को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत इत्यादि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. महिला पर्यवेक्षिका के चयन हेतु 15 दिनों के अंदर रोस्टर अनुमोदित कराने का निर्देश दिया गया. सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस को निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के आलोक में कार्य योजना बनाकर सभी मानकों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है