बक्सर. 53वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025-26 तथा सेमिनार में भाग लेने के लिए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रतिनियोजित करने के को लेकर निर्देश जारी किया है. शामिल होने वाले प्रतिभागियों के सहयोगी के रूप में प्रति विद्यालय एक शिक्षक को नियोजित किया जाना है. राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन पटना में पांच जनवरी तथा 6 जनवरी 2026 को किया गया है. जिसमें कुल आठ उप विषयों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन राज्य स्तर पर किया जायेगा. इसको लेकर परिषद ने प्रदर्शनी में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की विद्यालयवार सूची जारी किया है. निर्धारित तिथि को अपने-अपने जिलों के छात्र-छात्राओं तथा संबंधित मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिका को प्रतिनियोजित करने का निर्देश राज्य शिक्षा एवं शोध प्रशिक्षण परिषद के विभाग प्रभारी डॉ स्नेहाशीष दास ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी किया गया है. वहीं सेमिनार का विषय निर्धारित किया गया है. जिसमें प्लास्टिक प्रदूषण को कम करना विषय निर्धारित किया गया है. जिले के एनएसवाइएएस प्लस टू हाइस्कूल मुगांव की छात्रा पल्लवी कुमारी यादव का चयन हेल्थ एंड हाइजेनिक विषय पर प्रोजेक्ट के लिए चयन किया गया है. एमपी हाइस्कूल बक्सर की लवली कुमारी का चयन इमर्जिंग टक्नोलॉजी के लिए किया गया है. वहीं एनएसवाइएस प्लस टू हाइस्कूल मुगांव डुमरांव की छात्रा खुशबू कुमारी का ग्रीन इनर्जी के लिए चयन किया गया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कंझरूआ की छात्रा निशा कुमारी का चयन रिक्रिएशनल मैथेमैटिकल मॉडलिंग को लेकर चयन किया गया है. जिन्हें जनवरी में पांच एवं छह को पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना है. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन किया है. जाे जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है. जिन्हें अब राज्य स्तर पर प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

