बक्सर
. डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में हीट वेब व बाढ़ से पूर्व तैयारियों से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी. वर्ष 2025 में अग्निकांड के विभिन्न घटनाओं में क्षति भुगतान की समीक्षा के क्रम में अंचल इटाढी, ब्रह्मपुर, डुमरांव, नावानगर, सिमरी में भुगतान लंबित पाया गया, जिस पर डीएम द्वारा खेद व्यक्त किया गया. साथ ही संबंधित अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि तत्काल नियमानुसार कार्रवाई कर भुगतान कराना सुनिश्चित करें. वही चापाकल मरम्मत एवं नल जल योजना में अनुरक्षण की समीक्षा के क्रम में स्पष्ट हुआ कि कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर द्वारा अपने कार्यों का निष्पादन तत्परतापूर्वक नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया. साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए पेयजल की समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे.इसके साथ साथ कंट्रोल रूम नंबर को 24 गुना सात संचालित करते हुए इसका प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें. अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर एवं डुमरांव को चापाकल मरम्मत दल द्वारा किए गए कार्यों का अनुश्रवण करने का निदेश दिया . डीएम द्वारा सभी नगर निकायों में सार्वजनिक जगहों पर पियाउ व वाटर एटीएम की व्यवस्था करने के साथ साथ पियाउ के रखरखाव का भी उचित प्रबंधन कराने का निर्देश दिया गया. सभी कार्यपालक पदाधिकारी को खराब चापाकलों की मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया. प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा बक्सर को लू से बचाव हेतु उपायों को आमजनों को अवगत कराने हेतु व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराना का निदेश दिया. हीट वेब को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में लू से प्रभावित व्यक्तियों के ईलाज हेतु डेडिकेटिड रूम की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया .सदर अस्पताल बक्सर, अनुमंडलीय अस्पताल डुमराँव एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में ओ0आर0एस0 पैकेट, आई0वी0 फ्लूड एवं जीवन रक्षक दवा इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.साथ ही बच्चों, वृ़द्व, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखने एवं चलन्त चिकित्सा दल एवं वाहन की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी आँगनबाडी केन्द्रों पर तत्काल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे.स्वास्थ्य विभाग से सहयोग से आंगनबाडी केन्द्रों पर जीवन रक्षक घोल ओआरएस की व्यवस्था प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर 50 ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराने को कहा . साथ ही सभी आँगनबाडी केन्द्रों पर हीट बेव/लू प्रबंधन के बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया . जिला अंतर्गत स्थापित किये गये कैटल ट्रफ की वर्तमान स्थिति से संबंधित समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 06 जगहों में से 04 जगह पर क्रियाशील नहीं है.जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत सभी कैटल ट्रफ को तत्काल क्रियाशील कराएंगे.डीएम द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को आगलगी की घटना की रोकथाम हेतु पूर्व से लूज तारों को दूरस्त करने का निर्देश दिया गया.आमजनों की समस्या की सूचना प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर फ्यूज कॉल सेंटर के दूरभाष नंबर का प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

