8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

buxar news : आदर्श नगर में आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर की तर्ज पर बनेगा पंडाल

buxar news : 50 फुट ऊंची होगी संरचना, आंबेडकर चौक से आरपीएफ बैरक तक रहेगी विशेष लाइटिंग

बक्सर. कलेक्ट्रेट रोड स्थित आदर्श नगर दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष श्रद्धालुओं को भव्य दृश्य प्रदान करने जा रही है. समिति की ओर से इस बार का पंडाल आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर की तर्ज पर तैयार कराया जा रहा है. करीब सात लाख रुपये की लागत से बन रहे इस पंडाल की ऊंचाई 50 फुट और चौड़ाई 38 फुट होगी. निर्माण कार्य में 305 बांस और लगभग 8 हजार फुट बिट का उपयोग किया जा रहा है. पंडाल में स्थापित होने वाली मां दुर्गा की मूर्ति 10 फुट ऊंची होगी. पंडाल का निर्माण बलिया निवासी पिंटू कुमार कर रहे हैं, जबकि मूर्ति निर्माण का कार्य बक्सर सोहनीपट्टी के कारीगर गुड्डू प्रजापति के जिम्मे है.

आकर्षक लाइटिंग बनेगी खास पहचान

समिति ने इस बार लाइटिंग पर विशेष जोर दिया है. आंबेडकर चौक से लेकर आरपीएफ बैरक तक सड़क को आकर्षक लाइटों से सजाया जायेगा. पूजा समिति के अध्यक्ष पर रवि तिवारी, उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव (वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड 21), कोषाध्यक्ष हेमंत यादव, व्यवस्थापक बाबर सिंह, सचिव मुकेश मिश्रा, उपसचिव विकास चौधरी का चयन किया गया है. इसके साथ ही गौतम कुमार, विकास कुमार, राघवेंद्र कुमार, धनु कुमार, अख्तर अली, राजेश कुमार, सुजीत यादव, कुंदन कुमार, राहुल, दीपक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

प्रसाद वितरण की परंपरा जारी रहेगी

हर साल की तरह इस बार भी विशेष प्रसाद वितरण की परंपरा निभायी जायेगी. अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद और नवमी के दिन खीर का प्रसाद वितरित किया जायेगा. लगातार 25 वर्षों से दुर्गापूजा का आयोजन कर रही यह समिति इस बार भी बक्सरवासियों को भव्य और आकर्षक पंडाल का दर्शन कराने के लिए तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel