23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना-बक्सर फोरलेन पर दो पंक्तियों में खड़े वाहनों से पड़री मोड़ तक जाम रहा सड़क

जिले में वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु के निर्माण के बाद से जिले के लोगों की समस्या जाम को लेकर कायम हो गयी है.

बक्सर. जिले में वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु के निर्माण के बाद से जिले के लोगों की समस्या जाम को लेकर कायम हो गयी है. जिससे नगर वासियों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही नगर के गोलंबर के आस-पास व फोरलेन से लगे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का व्यवसाय भी प्रभावित हो गया है. इन दिनो भरौली से लेकर जिले के पटना बक्सर फोरलेन पर प्रताप सागर तक वाहनों की लंबी लाइन लग रही है. इस क्रम में सोमवार को रात्रि से ही ही वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है. जिसके कारण बक्सर गोलंबर से विभिन्न दिशाओं में जाने वाली वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के द्वारा तय मापदंडों का भी ट्रक चालकों द्वारा पालन नहीं किया जाता है. जिसके कारण जाम की समस्या अक्सर बढ़ रही है. जाम के सर्वाधिक समस्या विद्यालयों के वाहनों के संचालन के समय ही होती है. इसके साथ ही विद्यालय के वाहन भी जाम से प्रभावित होतेे है. वही ट्रक चालकों द्वारा पटना बक्सर फोरलेन पर एक लेने की बजाय दो लेने में वाहन बक्सर गोलंबर पर पहुंच रहे हैं. जिसके कारण एक छोटे वाहनों तथा इमरजेंसी वाहनों के लिए निर्धारित दूसरा लेन भी प्रभावित हो रहा है. जिससे कम दूरी के साथ ही विभिन्न दिशाओं में जाने वाले छोटे-बड़े यात्री वाहन भी जाम में फंस रहे हैं. विद्यालय के वाहनों को परेशानी हो रही है. छोटे वाहन एवं नगर में संचालित होने वाले अन्य वाहन का आवागमन प्रभावित हो रहा है. लोग समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन इसके प्रति जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक विभाग पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. इस गंभीर समस्या के प्रति अपनी दिलचस्पी नहीं दिख रहा है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रतिदिन नगर से होकर बालू लदे ट्रकों के संचालन पर रोक के बावजूद हो रहा है. जिससे नगर में रात्रि में 9 बजे के बाद जाम की स्थिति बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel