डुमरांव . डुमरांव-बिक्रमगंज एन एच 120 मुख्य मार्ग जुड़े कोपवां मोड़ से अमसारी गांव तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर और गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. जिसके कारण प्रतिदिन इस सड़क से जुड़े ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर समाजसेवी संतोष दूबे ने बताया कि प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जुड़े अमसारी गांव तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गयी है. उन्होंने बताया कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है और इस सड़क का हाल ऐसा हो गया है कि इस पर पैदल चलना भी दुश्वार है. उन्होंने कहा कि इस सड़क पर राहगीर भगवान भरोसे ही इस रास्ता को तय करते हैं, संतोष दूबे ने कहा कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर मेरे द्वारा केंद्रीय मंत्री रहे अश्वनी कुमार चौबे, स्थानीय विधान परिषद सदस्य अवधेश नारायण सिंह, राधा चरण सेठ एवं पूर्व जिलाधिकारी से मांग की जा चुकी है. फिर भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता अधिकारियों के द्वारा इसे नजरअंदाज किया जा रहा है, संतोष दूबे ने बताया कि ग्रामीण भिखारी सिंह, कुंज बिहारी सिंह, रमेश चौधरी, विनोद ठाकुर ने भी विधायक डॉ अजीत कुशवाहा से सड़क की मरम्मत को लेकर मांग किया, लेकिन अभी तक इस सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी, उन्होंने कहा कि इस सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने के बराबर हो गया है यह सड़क वर्षों से जर्जर है, वही ग्रामीण कुंज बिहारी सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर इस सड़क की मरम्मती नहीं कराई गयी तो विधानसभा के चुनाव में आने वाले उम्मीदवार को विरोध का सामना करना पड़ेगा, वहीं ग्रामीण रमेश चौधरी ने कहा कि तकरीबन 5 वर्षों से यह सड़क जर्जर अवस्था में है जो गड्ढों में तब्दील हो गयी है. राहगीर व वाहन चालक इस सड़क पर जान जोखिम में डालकर चलते हैं, वहीं ग्रामीण विनोद ठाकुर ने कहा सरकार एवं जिला प्रशासन से स्थानीय विधायक एवं सांसद से हम मांग करते हैं कि तत्काल इस सड़क का निर्माण कराया जाए नहीं तो बाध्य होकर ग्रामीण जनता को सड़क पर उतरना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

