बक्सर. बाल श्रम उन्मूलन के लिए डीएम के निर्देशानुसार शुक्रवार बक्सर शहर में धावा दल चलाया गया.जिसमें धावा दल के द्वारा तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बक्सर सदर, चौसा, राजपुर, इटाढ़ी शामिल रहे. धावा दल एवं नगर थाना बक्सर के संयुक्त समन्वय से अभियान चलाया गया. बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया.साथ ही नियोजको पर एफआईआर करने की कार्रवाई की जा रही है.बाल श्रमिकों के उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चला कर नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है