12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बाइक व साइकिल की टक्कर में दो की मौत, दशहरे की खुशियां मातम में बदली

थाना क्षेत्र के एनएच-922 रामगढ़ गांव के पास सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में अलग-अलग दो गांवों के दो किसानों की मौत हो गयी.

ब्रह्मपुर

. थाना क्षेत्र के एनएच-922 रामगढ़ गांव के पास सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में अलग-अलग दो गांवों के दो किसानों की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. यह दर्दनाक घटना तब हुई जब साइकिल सवार को बाइक ने पीछे से टक्कर मारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना एनएच 922 रामगढ़ गांव के पास का है. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज पंचायत गरहथां कला गांव के रहने वाले लालमोहर बिंद (51) साइकिल से और योगियां पंचायत के गरहथां खुर्द भोला पासवान (35) ब्रह्मपुर से कुछ काम निपटाकर अपने घर लौट रहे थे. उसी समय बाइक चालक भोला पासवान ने साइकिल सवार लालमोहर बिंद को पीछे से टक्कर मारी दी.

दो की मौके पर ही मौतटक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लालमोहर बिंद और बोला पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में बाइक पर सवार भगत राम गंभीर रूप से घायल हो गया, ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने पर ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौके पर पहुंचे व घायल को अस्पताल पहुंचाया. घायल की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वही दूसरा बाइक सवार जमहु पासवान मामूली रूप से घायल हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है. इस घटना के बाद से दोनों गांवों में शोक का माहौल है.अंधेरा बनी हादसे की वजह नवरात्रि की खुशियां मातम में बदली

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था. जिससे सर में चोट लगने से मौत की वजह बनी, वही अंधेरा काफी होने से बाइक सवार ने साईकिल चालक को देख नहीं पाया व साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मारी दी. नवरात्रि की शुरुआत की रात एक बाइक व मोटरसाइकिल की टक्कर से हुई मौत ने दो गांवों के परिजनों की दशहरे की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं.एक ओर नवरात्रि के दिन जहां पूरा परिवार पूजा की तैयारी खुशियां मना रहा था. इसी बीच दोनों परिवारों के बीच मौत की खबर मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. दोनों की मौत से उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel