बक्सर. समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें सभी संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आपसी समन्वय को और सुदृढ़ करने की हिदायत दी गयी. इस क्रम में डीएम ने कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे एग्रीस्टैक अभियान के अंतर्गत किसान पंजीकरण कार्य में बीडीओ, अंचलाधिकारी, सर्वे अमीन एवं कृषि समन्वयकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने बताया कि 6 से 11 जनवरी तक चले विशेष अभियान में किसान पंजीकरण कार्य संतोषजनक रहा और आगे भी निरंतर जारी रहेगा. राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को म्यूटेशन, भूमि विवाद एवं इ-मैपिंग से संबंधित मामलों का समयबद्ध निष्पादन करने की हिदायत के साथ 75 दिनों से अधिक लंबित म्यूटेशन मामलों को एक सप्ताह के भीतर निष्पादित करने को चेतावनी दी. जन शिकायत निवारण व्यवस्था के अंतर्गत सीएम डैशबोर्ड, सीपीग्राम्स, लोक शिकायत तथा जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को इन मामलों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. मनरेगा की समीक्षा में डीपीओ मनरेगा को ई-केवाईसी की प्रगति बढ़ाने, पंचायत रोजगार सेवकों की फील्ड उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थिति सत्यापन के निर्देश दिये गये. वही मानव दिवस सृजन पर विशेष जोर देते हुए 30,000 मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

