22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर-पटना फोरलेन पर फिर लगने लगा जाम, शहर की यातायात व्यवस्था चरमराई

जिले से होकर यूपी की ओर बालू लदे वाहनों के संचालन के कारण शहर में प्रतिदिन जाम लग जा रहा है.

बक्सर. जिले से होकर यूपी की ओर बालू लदे वाहनों के संचालन के कारण शहर में प्रतिदिन जाम लग जा रहा है. जिसके कारण नगर के लोगों के साथ ही जिले के लोगों को आवागमन के लिए परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार की सुबह बक्सर-पटना फोरलेन पर गांलंबर से लेकर प्रतापसागर टोल प्लाजा तक सड़क पर ट्रकों का जाम लगा था. वही शहर के जेल-पइन रोड से लेकर गोलंबर तक भी बालू लदे ट्रक जाम में फंसे रहे. जिस कारण सुबह में टहलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही स्कूली बसों, एंबुलेंस भी जाम में कराहते रहे. बताया जाता है वीर कुंवर सिंह पुल के यूपी वाले क्षोर पर यूपी खनन विभाग की ओर से ट्रकों की जांच की जा रही है. जिसके डर से ट्रक चालक रोड में बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा कर दे रहे हैं. वहीं गोलंबर पर वाहनों की लंबी कतार जा रही है. बताया जाता है कि शाम होने के बाद स्थानीय व दबंग तबके के लोगों की ट्रकों का सीधा प्रवेश उत्तर प्रदेश में दिलाने के लिए कुछ लोग सक्रिय हो जा रहे है. जो फोर लेन के विपरीत दिशाओं से प्रवेश कर सीधे गोलंबर पहुंच रहे है. जिससे कि वे 10 किलोमीटर से ज्यादा की लंबी दूरी में लगी वाहनों की कतार से उनकी वाहनें बच सके. ये वाहन सीधे उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है. जो जाम के कारणों में भी शामिल है. यह खेल पुलिस प्रशासन के मिली भगत से होती है. वहीं नगर में बालू वाहनों के प्रवेश पर रोक के बावजूृद धड़ल्ले से प्रवेश कर संचालित हो रहे है. इससे नगर में पूरी रात व सुबह में विद्यालय के वाहनों के संचालन के दौरान जाम की स्थिति बनी रह रही है. वहीं शुक्रवार को लगी जाम गोेलंबर होते हुए फोर लेन पर दल सागर से भी आगे तक लगा रहा. रूक-रूक कर वाहनों का हो रहा संचालन : नगर में रूक-रूक कर वाहनों का संचालन हो रहा है. एक किलोमीटर तय करने में घंटों समय लग रहा है. जिसके कारण नगर के लोगों को परेशानी होने के साथ ही विद्यालय व अन्य वाहनों को संचालित होने में परेशानी हो रही है. नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर शुक्रवार को वाहनों की जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम के कारण गोलंबर टर्निंंग प्वाइंट पर जाम से लोगों को पूरे दिन जूझना पड़ा. जाम के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गोलंबर से गुजरने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ा. गोलंबर पर पार करने के लिए लोगों को टर्निंग प्वाइंट पर खाली होने का इंतजार करना पड़ा. गोलंबर के आस-पास रहने वाले लोगों एवं व्यवसायियों को वाहनों की इस जाम के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लग रहा तीन घंटे : फोरलेन पर जाम के कारण वाहन दो से तीन घंटे में लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं. स्थानीय वाहन बक्सर पटना लेन से बक्सर की ओर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते सीधे बक्सर गोलंबर पर पहुंच रहे है. जबकि अन्य बाहर की गाड़ियां लाइन में ही लग रही है. जिससे बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है. वहीं बड़े वाहनों को एक ही पंक्ति में चलने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद ट्रक दूसरी ओर सड़क के किनारे खड़ा होकर पंक्ति में प्रवेश करने का इंतजार करते रहे. जिससे नगर वासियों के साथ ही गोलंबर से टर्निंग प्वाइंट पर पार करने में परेशानी का सामना करना पडा. वहीं ट्रैफिक विभाग नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम से मुक्ति दिलाने के प्रति कार्य योजना नहीं बना पा रहा है. सिंगल लेन में बड़े वाहनों व ट्रकों के संचालन की योजना भी फेल साबित हो रही है. ट्रक अपनी इच्छानुसार दो से तीन लेन में ही संचालित हो रहे हैं. नहीं निकली स्कूली बसें, बच्चे लौटे घर : शुक्रवार की अहले सुबह शहर में अंबेडकर चौक से ज्योति चौक होते हुए सिंडिकेट तक लगी जाम के कारण विभिन्न स्कूलों की बसें सड़क पर नहीं निकली. लिहाजा जाम के कारण स्कूली बच्चे बसों के नहीं आने की वजह से अपने घर वापस लौट गये. जिसे लेकर अभिभावकों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel