चौसा. नगर पंचायत चौसा के चौसा बाजार में इस साल आंध्र प्रदेश के कोयंबटूर आदियोगी मंदिर के तर्ज पर पंडाल बन रहा है. दुर्गापूजा समिति चौसा बाजार के तत्वाधान में भव्य पंडाल का निर्माण पिछले एक माह से किया जा रहा है. कमेटी के सदस्य आकर्षक पंडाल की तैयारी में लगे हुए हैं. इस बार कमेटी द्वारा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. यहां पर कई साल से हर साल किसी न किसी धार्मिक प्रसिद्ध मंदिर के स्वरूप में मां दुर्गा का पंडाल बनाया जाता है. इस साल यह पंडाल आंध्र प्रदेश के कोयंबटूर स्थित आदियोगी मंदिर की बनाया जा रहा है. इसके निर्माण में कारीगर जोर-शोर से लगे हैं. खराब मौसम के बाद भी तैयारी चल रही है. चौसा बाजार में आदियोगी मंदिर के तर्ज पर बनाये जा रहे इस पंडाल की लागत 3.5 लाख रुपये है. कमेटी के अध्यक्ष विनय केसरी और सचिव रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रसिद्ध मंदिर आदियोगी के दर्शन करने के लिए कई लोग जाते हैं. कई लोग पहुंच से बाहर रहते हैं. इसलिए उनका दर्शन कराने के लिए यहां पर आदियोगी मंदिर का आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है. इसके निर्माण में 30 हजार रुपये की प्लाइ, 20 हजार रुपये के बांस के साथ लकड़ी की बीट, कपड़ा और एक लाख रुपये मजदूरी समेत करीब 3.5 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. इसके लिए कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

