बक्सर कोर्ट.
राजपुर थाना कांड संख्या 324 /2024 में नामजद थाना के जलीलपुर सौंनपा का रहने वाला जितेंद्र सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में गुरुवार को सरेंडर कर दिया जहां जमानत के आवेदन को खारिज करते हुए न्यायाधीश ने अभियुक्त को जेल भेज दिया. बताते चले की 20 अक्टूबर 2024 को खेती करने गए शिवकुमार सिंह एवं उनके परिजनों पर लगभग 10 अभियुक्तों ने लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर से हमला कर कई लोगों को लहूलुहान कर दिया था बाद में सूचक ने पुलिस को बताया था कि वह अपने परिवार के साथ बक्सर में रहता है तथा अभियुक्त गण उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं इसी संदर्भ में जब वह खेत की जुताई करने के लिए आया था तो अभियुक्तों ने जानलेवा हमला कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है