नावानगर /कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाने के एक गांव में स्कूल के लिए निकली एक अपहृत किशोरी की बरामदगी समेत आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बरामद किशोरी को फर्द बयान के लिए कोर्ट भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि अपहृत किशोरी को नावानगर के सिकरौल मोड़ से बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपित चुनमुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सनद रहे कि छात्रा के पिता द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. अपहृत छात्रा के पिता ने आवेदन में लिखा है कि मेरी बेटी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. घर नहीं आने पर अपने स्तर से काफी खोजबीन की गयी. पता चला कि गांव के ही चुनमुन कुमार द्वारा किशोरी को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया गया है.
कॉलेज के लिए निकली युवती लापता, मामला दर्ज
कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती 12 मई को घर से निकली थी. उसने कहा था कि वह कॉलेज में एनसीसी से संबंधित कार्य के लिए जा रही है, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटने पर उसके परिजनों की चिंता बढ़ गयी. परिवार ने खुद युवती की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. युवती की मां ने स्थानीय थाने में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को एक मोबाइल नंबर से एक लड़का बहला-फुसला कर ले गया है. युवती ने एनसीसी के काम के लिए घर छोड़ा था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं आयी. पुलिस ने युवती की मां के बयान पर मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अभी घटना की गहराई से जांच कर रही है ताकि युवती को जल्द-से-जल्द बरामद किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है