डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाला पुराना भोजपुर में विगत कई दिनों से बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रहा था. इसका मूल वजह ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी था. खराब ट्रांसफार्मर को विभाग के द्वारा 24 घंटे के अंदर बदलकर उपभोक्ताओं को इस गर्मी में बड़ी राहत दी है. नया भोजपुर प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्य पूरा किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व से लगे ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण रविवार की शाम से ही पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया था. इस कारण घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ व्यवसायियों की व्यवसाय भी प्रभावित हुआ. बिजली नहीं रहने से एक तरफ दुकानदारों को क्षति पहुंचा, तो दूसरे तरफ घरों में पानी भरने से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक बाधित रही. अचानक तकनीकी गड़बड़ी के कारण अंधेरे में डूब जाने से लोग काफी परेशान हो गए थे और विभाग से तुरंत सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे थे. शिकायत की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम ने खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया शुरू की. सोमवार की देर शाम विभाग के द्वारा 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लाकर इंस्टॉल कर दिया गया. वही, परीक्षण के बाद इसे मंगलवार की सुबह चालू कर दिया गया, जिससे क्षेत्र में फिर से लाइट जगमगा उठी. ग्रामीण जनता ने विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि वैसे ट्रांसफार्मर बदलने में कई दिन लग जाते हैं, लेकिन इस बार अधिकारियों की तत्परता से उपभोक्ताओं को त्वरित राहत मिली है. वहीं विद्युत विभाग के जेई जितेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग के द्वारा इस तरह की आई तकनीकी खामियों से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं को ज्यादा देर तक अंधेरे में न रहना पड़े. बिजली विभाग की इस कार्यवाही से एक तरफ व्यापारियों में खुशी लौटी, वहीं दूसरे तरफ आम उपभोक्ताओं के द्वारा भी विभाग को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

