20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने की बैठक

जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय बक्सर के प्रांगण में रविवार को की गयी.

बक्सर

. जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय बुनियादी विद्यालय बक्सर के प्रांगण में रविवार को की गई. बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद आलमगीर अंसारी ने किया. संचालन मोर्चा के उप सचिव तारकेश्वर पांडेय ने किया. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में सेवानिवृत्ति एवं कार्यरत शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में अहम मुद्दा वर्ष 2023 में प्रकाशित स्नातक (कला /विज्ञान) की अंतिम पर सूची जिला पदाधिकारी के समक्ष दायर परिवाद पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किए गए निराकरण व उसके पश्चात प्रकाशित औपबंधिक सूची पर विशेष चर्चा की गयी. आम सहमति से यह निर्णय किया गया कि विभाग इसे अंतिम रूप शीघ्र दे अन्यथा आगे की सभी करवाई बाधित होगी. स्नातक कोटि की अंतिम सूची बिना प्रकाशित किये हुए प्रधानाध्यापक अथवा एमएसीपी का लाभ देना पूरी तरह से नियम विरुद्ध कार्रवाई होगी. बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों ने सर्वसम्मति से सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग किया गया कि स्नातक की औपबंधिक सूची को अंतिम रूप से प्रकाशित किया जाए. दूसरी तरफ सेवानिवृत शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ मिलने के उपरांत उनके सेवांत लाभ संबंधी बकाया राशि का भुगतान पिछले ढाई वर्षो से लंबित रखा गया है. जिसको लेकर के सेवानिवृत शिक्षकों में आक्रोश भी है. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि इन्हीं सब बिंदुओं पर जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा फोकस करके आगे की कार्रवाई तय करेगा. बैठक में नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी का जिले में आगमन पर स्वागत किया गया और उनसे उम्मीद की गई कि सकारात्मक रूप रखते हुए नियमानुकूल कार्रवाई करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले शिक्षकों में श्रीनिवास राम, छठू सिंह यादव, सत्यदेव मिश्रा, राधेश्याम साहू, ललन सिंह, भीम प्रसाद, राम बहादुर, शिव प्रसन्न राय, मुस्लिम अंसारी, राधा कृष्ण सिंह, बेचू उपाध्याय, शिवदीस पांडेय, जगनारायण उपाध्याय, अजय कुमार सिंह, नागेंद्र राय समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel