बक्सर
. बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा (तृतीय चरण) में उत्तीर्ण व सफलतापूर्वक काउंसिलिंग करा चुके जिले के 772 अभ्यर्थियों को रविवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों में आयोजित किया गया. कार्यक्रम नगर के नगर भवन में आयोजित किया गया. जहां डीएम के हाथों नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.वहीं इसके पूर्व नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ का विधिवत पटना से सीएम नीतीश कुमार के हाथों चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर किया गया. जिसका सीधा प्रसारण नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर किया गया. पटना में सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र वितरण के बाद व संबोधन के बाद जिले में डीएम के हाथों से जिले के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित कर शुभारंभ किया गया. साथ ही बक्सर जिलांतर्गत चयनित विद्यालय अध्यापकों (तृतीय चरण) को रविवार को नगर भवन में जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. बक्सर जिले में कुल 772 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिसमें वर्ग 1-5 में कुल 286, वर्ग 6-8 में कुल 181, वर्ग 9-10 में कुल 206 एवं वर्ग 11-12 में कुल 99 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. जिलाधिकारी ने चयनित सभी शिक्षकों को दीं शुभकामनाएं : जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री बिहार द्वारा राज्य के बच्चों को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड समय में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा प्रथम चरण में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की बहाली संपन्न हुई. जिसमें बक्सर जिले के कुल 1765 शिक्षकों को योगदान कराया जा चुका है. द्वितीय चरण में 96 हजार 823 शिक्षकों की बहाली संपन्न हुई. जिसमें बक्सर जिले के कुल 1106 शिक्षक अभ्यर्थियों को विद्यालयों में योगदान कराया जा चुका है, जो राज्य के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु कई प्रयास किया जा रहे हैं. कुल चयनित प्रारंभिक शिक्षकों में 56 प्रतिशत महिलाये हैं.कुल चयनित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों में 40 प्रतिशत महिलाये हैं. इसके साथ-साथ बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात सुधार कर 32:1 के अनुपात पर आ पहुंचा है. बिहार सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में प्रभावी कदम लिए जा रहे हैं. विभिन्न सरकारी संस्थाओं एवं कार्यालय तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत अभ्यर्थियों तथा कॉन्वेंट विद्यालय केंद्रीय विद्यालयों के अध्यापकों की भी परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत नियुक्ति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है