डुमरांव
. सोमवार को नगर स्थित राजगढ़ गेट के समीप स्वयं शक्ति के बैनर तले सात सूत्री मांग को लेकर बिजली कंपनी के विरोध में महाधरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता धीरज मिश्रा व संचालन विजय सिन्हा ने किया.धरना में शामिल लोगों ने बिजली विभाग की कुव्यवस्था पर कड़ी आपत्ति जताते हुए और अपनी मांगें रखते हुए कहा कि पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर लगाए जाए, डुमरांव ग्रिड को उसकी खपत के अनुसार पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सके, नगर के सभी जर्जर तारों को अतिशीघ्र बदला जाए. बिजली विभाग में मिस्त्रियों की पर्याप्त संख्या में बहाली की जाए, बिजली कंपनी द्वारा जनता की सुनवाई के लिए जो नंबर जारी किए गए है उनका संचालन और सुनवाई अच्छे से हो, लो बोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए, साथ ही आए दिन आंधी के दिनों में तार टूटने की समस्या देखने को मिलती है इसलिए वैसे क्षेत्रों में बिजली के तार को अंडर ग्राउंड किया जाए सहित शामिल हैं. धरना के पहले दिन बिजली कंपनी के जिला स्तर के पदाधिकारी और स्थानीय जेई धरना स्थल पर पहुंचे जहां धरनार्थियों से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला, धरना में शामिल लोगों का कहना था कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उपभोक्ताओं ने कहा कि नगर में बिजली की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर जलने, बार-बार तार टूटने और शिकायतों की अनदेखी जैसी समस्याओं से जनता त्रस्त है. लापरवाही से आम लोगों को हर दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है. धरना में शामिल लोगों ने नारेबाजी कर विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक मांगें पूरा नहीं होगा, आंदोलन तब तक जारी रहेगा. मौके पर मनीष मिश्रा, सर्वेश कुमार पांडेय, अजय यादव, राजेश मिश्र, अशोक गुप्ता, आलोक सिन्हा, डब्लू मिश्रा, विजय सिन्हा, आलोक तिवारी, रोहित सिंह, मोहन केशरी, अविनाश तिवारी, बप्पी, शौर्य केशरी, भीम मिश्रा, विकी सिंह, शेखर वर्मा, मोहन चौधरी, अशोक राय सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

