राजपुर. प्रखंड मुख्यालय बाल विकास परियोजना सभा कक्ष में डीसीएलआर शशि भूषण एवं वरीय उपसमाहर्ता आलोक वत्स की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बैठक की गयी. उन्होंने सभी बीएलओ एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी. निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर लोगों से आवश्यक कागजात लेकर फार्म भरवाना सुनिश्चित करेंगे. यह कार्य दो दिन में करना अति आवश्यक है. इसके पश्चात शीघ्र ही इसका रिपोर्ट भी प्राप्त करेंगे. अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इन्होंने सभी बीएलओ को प्रपत्र के अनुसार सभी डाटा भरने की बिंदुवार जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. कोई भी व्यक्ति जो इसके योग्य नहीं है. उसका नाम मतदाता सूची से हटाने की भी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से करेंगे. इस मौके पर प्रभारी बीडीओ प्रियांशु बसु, सीडीपीओ श्वेता सिंह, सुपरवाइजर योगिता सिंह, सुनीता कुमारी, रिंकू कुमारी, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, विमलेश सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है