बक्सर.
सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें गंगा दशहरा एवं बकरीद पर्व पर विधि-व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने की. इस मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, यातायात डीएसपी संतोष कुमार, बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रवि सिंह के अलावा, सभी अंचल अधिकारी मौजूद रहे. एसडीओ द्वारा बकरीद के अवसर पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गई. वही शहर में किए जाने वाले अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण, इत्यादि पर तमाम दिशा निर्देश जारी किया गया. ई रिक्शा संचालन के लिए रिंग रोड की व्यवस्था, खराब सड़कों का समतलीकरण, सब्जी मार्केट स्थानांतरण, मैरिज हॉल, बैंक इत्यादि के सामने बाइक अथवा फोर व्हीलर इत्यादि के कारण जाम की समस्या पर विमर्श किया गया तथा उसके निदान हेतु संभावित उपायों की संभावनाएं टटोली गईं. गंगा दशहरा के अवसर पर रामरेखा घाट और वहां तक जाने वाले मार्गों पर यातायात प्रबंधन, दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पुलिस बल की तैनाती, गोताखोरों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया तथा पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने एवं साइनेज लगाने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया. बकरीद के अवसर पर नगर के नालों की साफ सफाई को लेकर भी हिदायत दी गई. सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाले और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने की जवाबदेही सभी थानाध्यक्षों व अंचल अधिकारी सौंपी गई. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किया गया की बकरीद के दिन प्रातः 6:00 बजे ट्रैफिक बंद कर दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है