नावानगर. सोनवर्षा थाना क्षेत्र के अमरपुरी पासी टोली में एक पारिवारिक विवाद में मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम पर एक परिवार के सदस्यों ने पथराव कर दिया. हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे वाहन का पिछला शीशा टूट गया.घटना की जानकारी के अनुसार, शिवदयाल पासी अपने भाई हरिदयाल पासी को घर में प्रवेश नहीं करने दे रहे थे. शिवदयाल अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर हरिदयाल की पिटाई कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची.पुलिस की गाड़ी देखते ही परिवार के सदस्यों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. डायल 112 के स्टाफ गृस कुमार ने बताया कि हमलावरों की नीयत टीम पर हमला मारने की थी.सोनवर्षा थाना पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. दो महिला रीना देवी और कौशल्या कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.बाकी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

